जीवन की सच्ची कड़वी बातें हिन्दी कोट्स

 हर -हर महादेव प्रिय पाठकों 

कैसे है आपलोग ,आशा करते है आप ठीक होंगे 

भगवान् शिव आपका कल्याण करें। 

Friends इस पोस्ट में हम quotes के जरिये जिंदगी की कुछ सच्ची कड़वी बातो के बारे में जानेंगे। आशा करते है कि आपको पोस्ट पसंद आये,तो चलिए बिना देरी किये पढ़ते है -


जीवन की सच्ची कड़वी बातें हिन्दी कोट्स


जीवन की सच्ची कड़वी बातें हिन्दी कोट्स


ऐसे इंसान से दूर ही रहना ,जो आपके साथ रहकर केवल अपना काम निकालना जानता हो। 


अब तो भरोसे से भी भरोसा उठ गया है क्योकि जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा था ,उसी को भरोसा तोड़ते देखा है। 


ये कसमें ये वादे सब झूठ होते है क्योकि सबसे ज्यादा कसमे वही खाते है ,जो सबसे ज्यादा झूठ बोलते है।  


कोई लड़का या कोई लड़की आपको धोखा दे सकती है ,लेकिन आपकी मेहनत आपको कभी धोखा नहीं दे सकती। 


ऐसे शख्श से प्यार करो ,जो आपको प्यार करता हो ,न ही आप उससे प्यार करते हो ,तब आप ज्यादा खुश रहोगे। 


दुष्टों की भलाई कभी नहीं करनी चाहिए ,बिच्छू को अगर आप प्यार भी करेंगे , तो भी वो डंक ही मारेगा। 


किसी के लिए हमेशा अवेलेबल (मौजूद ) मत रहो ,नहीं तो लोग आपको फालतू समझने लगेंगे। 


अपनी कमजोरियों को किसी को मत बताना ,नहीं तो लोग इसका फायदा उठा लेते है । 


जिन्हे दूसरे से उधार लेने और अहसान लेने की आदत होती है ,वो हमेशा तनाव में रहते है। 


जल्दबाजी में कोई फैसला न ले क्योकि जल्दबाजी में लिया गया फैसला अक्सर गलत हो जाता है। 


जिसको जो कहना है ,कहने दो ,उसे हम नहीं वक़्त जवाब देगा। 


कातिल अगर कोई दुश्मन होता तो अफ़सोस नहीं होता ,मेरी पीठ पर लगा वो खंजर मेरे अपनों ने ही घोंपा था। 


वक़्त के साथ सब बदल जाते है यार ,प्यार और हालात भी। 


क्यों भरोसा करना गैरों पर ,जब चलना है खुद अपने पैरों पर। 


गलत का विरोध और सच का समर्थन करने वाला अकेला जरूर हो सकता है लेकिन कमजोर नहीं। 


जो वक़्त पर काम आ जाए ,वही अपना है ,खून के रिश्ते होने से ही कोई अपना नहीं होता। 


इंसान अगर चाहे तो अपने भाग्य को भी बदल सकता है ,बस उसके पास वो जज्बा होना चाहिए। 


आप तब तक अच्छे है ,जब तक सामने वाले को आपकी जरूरत है ,जैसे ही जरूरत ख़त्म आपकी अच्छाई भी ख़त्म हो जाती है। 


अगर जीवन में शान्ति पाना चाहते हो तो पहले अपने मन को शांत करो। 


सच्चा जीवन साथी वही होता है ,जो आपके अच्छे और बुरे दोनों वक़्त में साथ होता हो। 


मूर्खों से कभी भी मीठे वचन की उम्मीद मत रखो क्योकि कौवे की आवाज कभी कोयल जैसे नहीं हो सकती। 


क्रोध में कमजोर इंसान भी अपने से मजबूद इंसान से दो चार हाथ करने से पीछे नहीं हटता ,फिर परिणाम चाहे जो भी हो ,अगर आपका होंसला मजबूत है तो ,आपको कोई हरा नहीं सकता। 


ये इच्छाएं ही है जो इंसान को जिंदगी में व्यस्थ रखती है ,वरना इंसान जिंदगी से भी ऊब जाए। 


वैसे तो सभी एक दूसरे से लड़ते है ,लेकिन जहां अपने हक के लिए लड़ना हो ,वहाँ कमजोर पड़ जाते है।  


काम को बीच में अधूरा छोड़ने की आदत ही आपको जिंदगी में पीछे रखती है। 


कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता ,बस उसे करने की लगन होनी चाहिए। 


अपनी गलती भी मानना सीखो ,हमेशा सामने वाला ही गलत नहीं होता। 


आपका अच्छा स्वास्थ्य ही आपकी ख़ुशी का मुख्य आधार है। 


लक्ष्य भले ही छोटा रखो लेकिन उसे पूरा करने का संकल्प हमेशा बड़ा होना चाहिए। 


मंजिल हमेशा सीधे और लगातार चलने से मिलती है। 


जीवन में यदि खुश रहना चाहते हो ,तो इच्छाएं छोड़ दो क्योकि इच्छाएं ही आपके हर दुःख का कारण है। 


तुम परवाह करना छोड़ दो ,लोग तुम्हे तकलीफ देना छोड़ देंगे। 


सच्चा प्यार अक्सर धोखेबाज लोगो से ही होता है। 


हद से ज्यादा किसी को प्यार देके तो देखो ,वो आपकी कदर कम न कर दे तो कहना। 


जो लोग दिल के सच्चे होते है ,जिंदगी उनका ही सबसे ज्यादा इम्तिहान लेती है। 


भूल जाते है अक्सर वो लोग हमे ,जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है। 


हक के लिए लड़ना सीखो क्योकि जो चुप और  शांत रहता है उसे कोई भी नहीं पूछता। 


कमियां तो मुझ में भी है क्योकि बिना सोचे किसी पर भी विश्वास कर लेते है। 


जहर से भी ज्यादा खतरनाक होता है प्यार ,जो भी चख ले वो मर -मर के जीता है। 


तुम्हे चाहने वाला जब तुम्हे वक़्त देना बंद कर दे ,तो समझ लेना की वो अब तुम्हारा नहीं रहा। 


हम तो हँसते है दूसरों को हंसाने के लिए ,वरना दिल  पर जख्म इतने है की रोया भी नहीं जाता। 


बहुत भीड़ थी लोगो की हमारी जिंदगी में ,मतलब लिकलता गया ,मतलबी निकलते गए। 


लौट आएँगी खुशियां अभी ग़मों का शोर है , संभल कर रहना दोस्तों ये इम्तिहानो  दौर है। 


जरूरी नहीं की बड़ी चीज से ही बड़े घाव हो ,छोटी छोटी बातें ही अक्सर बड़े जख्म  दे  जाती है। 


उस इंसान से मोहब्बत करना रोज मरने के बराबर है ,जिसे तुम्हारे होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। 


जिनके लिए हम सारी  हदें तोड़ देते है अक्सर वही लोग हमे हद में रहना सीखा देते है। 


किसी से  प्यार करो तो कोई उम्मीद मत रखो क्योकि तकलीफ प्यार करने से नहीं उम्मीद रखने से होती है। 


यहां जिंदगी का भरोसा नहीं और तुम लोगो से उम्मीद लगा के बैठे हो। 


जो तुम्हारे जज्बातो की कदर न  करे उसके लिए पागल होना प्यार नहीं बेवकूफी है। 


तरक्की इतनी कर ली इंसान ने, की हजारों मील दूर बैठे लोगो को देख सकते है ,सुन सकते है,और बेशर्म इस कदर हो गए है कि पास बैठे अपनों की न तकलीफ दिखती है और न महसूस ही होती है।  


जब चुन लेने का कोई विकल्प न हो तो छोड़ देना भी एक विकल्प होता है। 


इश्क़ और इलेक्शन में जो वादे होते है ना ,उसे मतलब निकालना कहते है। 


आप किसी को आसानी से मत मिल जाना ,नहीं तो लोग आपको सस्ता समझ लेंगे। 


अगर फितरत हमारी सहने की न होती ,तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती। 


जिस दिन कोई आदत बन जाता है ना ,उस दिन से वो इंसान तुम्हे कभी भी बर्बाद कर सकता है। 


जिस तरह उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती ,ठीक उसी प्रकार बैचैन मन से कोई समस्या हल नहीं होती,इसीलिए शांत होकर देखिए आपको अपनी हर समस्या का हल मिलेगा। 


किसी का हाथ तभी पकड़ना ,जब आप उसका साथ जिंदगी भर निभा सको। 


प्रिय पाठकों !आशा करते है आपको quotes पसंद आये होंगे। अगले नए कोट्स लेकर फिर मिलेंगे ,तब तक के लिए राधे -राधे 

धन्यवाद। 

Previous Post Next Post