हर हर महादेव! प्रिय पाठकों,कैसे है आप लोग,
हम आशा करते है कि आप ठीक होंगे
मित्रों आज की इस पोस्ट में हम 2024 की तीन भाग्यशाली राशियों के बारे मे जानेंगे। जानेंगे कि नवग्रहों के अनुसार वो ऐसी तीन राशियां कौन सी है जो बेहद खास है। तो चलिये बिना देरी किए पढ़ते हैं आज की पोस्ट।
2024 की तीन भाग्यशाली राशियां।
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं कि 12 राशियां होती है और उन 12 राशियों मे से जिन तीन राशियों के बारे मे हम आपको बताने जा रहे हैं, ये राशियां नवग्रहों के अनुसार 2024 मे इन तीन राशियों की जिंदगी बदलने वाली है।
इतनी खास की जैसा की आपने देखा होगा कि ,कभी-कभी दो दोस्त आपस मे बात करते समय एकदूसरे से कहते हैं न कि यार ,उसको देखा तूने,कैसे कमल आज गाडियों मे घूम रहा है, विदेशों की यात्रा कर रहा है।दूसरा कहता है- हाँ सही कहा, यही नहीं आजकल तो चारो तरफ उसी का बोलबाला है।
Read more- मिथुन राशि 2024, लेगी जिंदगी नया मोड़
यानी publicity मिल जाना,अचानक से trend मे आ जाना। एक छोटी सी जगह से ऊँचाई पर पहुंच जाना, और अपने जीवन मे कब रंक से राजा बन जाना है,इसका पता भी नही चल पाता। इतना बदलवा आने वाला है दोस्तों।इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
सबसे पहले तो मित्रों हम आपको बता दें कि ये राशि जन्म राशि यानी चंद्र राशि पर आधारित है। 2024 की इन तीन राशियों के नाम है मेष, तुला और मकर। अब बात करते हैं तीनों राशियों मे से पहली राशि मेष के बारे मे। जी हाँ दोस्तों, इस वर्ष मेष राशि के सितारे बुलंदी को छूने वाले हैं।
पहली राशि मेष (Aries) राशि
मेष राशि के लोगों के लिए ये वर्ष इतना खास है इसलिए है क्योंकि कुंडली के अनुसार इस वर्ष यानी 2024 मे पूरे वर्ष शनिदेव आपके 11th हाउस में विराजमान रहेंगे। जो कि प्रतीक है profit और income का।
शनिदेव की स्थिति पूरे वर्ष मेष राशि पर बहुत ही अच्छी रहने वाली है। पूरे 30 वर्ष बाद शनिदेव मेष राशि के 11th हाउस में प्रवेश कर रहे हैं। इसका मतलब है कि आपकी income दुगुनी होगी या यूँ कहें कि आपकी कमाई मे बढ़ोतरी होगी।
मेष राशि पर शनिदेव का किसी भी प्रकार का कोई बुरा प्रभाव या साढ़े साती या ढैय्या नही है। और अगर हम बात करें राहु की, तो मित्रों ,राहु देव 2024 मे आपके 1st हाउस से निकल कर 12th हाउस मे बैठ जाएंगे और पूरे वर्ष वहीं बैठे रहेंगे।
राहु का 12th हाउस मे बैठने का मतलब है दोस्तों विदेशी यात्रा,लंबी यात्रा करना। यानी के इस वर्ष 2024 मे आप कोई न कोई विदेशी यात्रा या लंबे रूट की यात्रा जरूर करेंगे। फिर चाहे वो यात्रा आपकी job से संबंधित ही क्यों न हो। विदेशी यात्रा से संबंधित आपका कोई भी प्रश्न हो,वो आपके लिए अच्छा ही है।
बस एक बात का आपको खास ख्याल रखना है कि आपको politics राजनीति से दूर रहना है और थोड़ा चालाक बन कर रहना है ताकि कोई आपको बदनाम न कर सके।
मेष राशि वाले लोगों पर 2023 में जो भी परेशानी थी चाहे वो स्वास्थ संबंधी हो या कमाई से संबंधित या अन्य किसी भी कारण से परेशान थे, उन सभी समस्याओं से 2024 मे उन्हें छुटकारा मिल जाएगा।
देवगुरु बृहस्पति अप्रैल तक 1st हाउस रहेंगे। और उसके बाद मई मे 2nd हाउस में प्रवेश करेंगे। दोस्तों! देवगुरु बृहस्पति भाग्य के स्वामी हैं और ये मेष राशि वालों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि देवगुरु बृहस्पति 1st और 2nd हाउस मे विराजमान हैं।
यहीं नही, इसके अलावा देवगुरु बृहस्पति 1st हाउस में बैठ कर 5th, 7th और 9th हाउस में दृष्टि डालेंगे। यानी के भाग्य के स्वामी एक जगह बैठकर बाकी के ग्रहो पर नज़र रखेंगे की वो क्या कर रहे हैं। हैं न दोस्तों! मेष राशि वालो के लिए सोने पे सुहागा होने वाली बात।
देवगुरु बृहस्पति के 1st और 2nd हाउस मे होने का प्रतीक है कि आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा, सन्तान सुख प्राप्त होगा। सन्तान नही थी अब तक, तो आपको सन्तान प्राप्ति होगी, यदि सन्तान है तो उसके द्वारा सुख की प्राप्ति होगी। आपका भाग्य मजबूत होगा और किस्मत चमकेगी।
दूसरी राशि तुला (Libra) राशि
वर्ष 2024 तुला राशि वालों के लिए भी बहुत खास है क्योंकि 2023 मे इनके ऊपर जो साढ़े साती या ढैय्या थी, वो इस वर्ष 2024 मे समाप्त हो गईं है। इनके ऊपर कोई ढैय्या या साढ़े साती नहीं है।
इस वर्ष शनिदेव आपके 5th हाउस में पूरे वर्ष रहेंगे। जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत ही शुभ संकेत है। क्योंकि 5th हाउस होता है पढ़ाई का। तो जो तुला राशि वाले विद्यार्थी हैं उनके लिये ये वर्ष बहुत लाभदायक है।
यदि आप कोई सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपकी सरकारी नौकरी लगने के पूरे-पूरे chance है। आप किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लें ,आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी।
2024 मे राहु आपके 7th हाउस से निकल कर 6th हाउस में रहेंगे पूरे वर्ष। मित्रों! राहु का 6th हाउस में रहना अति शुभ माना जाता है। 3,6 और 11वें हाउस में राहु का होना यानी के कर्ज, शत्रु और रोग इन तीनों का विनाश होना। ऐसे ही भाग्यशाली नहीं है ये तुला राशि।
बृहस्पति जी मई मे आपके 7th हाउस में रहेंगे जो कि आती उत्तम है। ये विपरित राजयोग बताते हैं। यानी कि विपरित स्थितियों से गुरुदेव बृहस्पति आपको बाहर निकालेंगे। मुसीबतों से निकालकर आपको उज्जवल भविष्य प्रदान करेंगे।
अब बात करते हैं आखिरी तीसरी भाग्यशाली राशि मकर ( capricorn)राशि की
मकर राशि (capricorn)
मकर राशि दोस्तों इस साल की ये बहुत खास और भाग्यशाली राशि हैं। हालांकि इस राशि पर शनि की साढ़े साती है, लेकिन वो वर्ष के अंत में है। शनि आपके 2nd हाउस में रहेंगे और राहु 3rd हाउस मे। जो कि मकर राशि वालों के लिय बहुत खुशी की बात है।
मकर राशि वाले लोगों के अंदर अपने परिवार के प्रति emotions बढ़ जायेंगे।आप अपनी life में कुछ ऐसा काम करेंगे की आपके परिवार के लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा, लोहे से संबंधित काम या export से संबंधित यदि आपका कोई काम है तो उसमे भी बढ़ोत्तरी होगी।
जो लोग अभी वर्तमान मे कुछ नहीं कर रहे हैं, खाली बैठे हैं, आलस्य से भरे पड़े हैं, किसी काम को करने मे मन नहीं लगता तो,वो भी अब खाली नहीं रहेंगे।
Read more- निर्णायक वर्ष 2025/क्या होगा 2025 मे
क्योंकि राहु आपके तीसरे स्थान मे होने के कारण आपके अंदर confidence खुद चल कर आएगा, जिसके कारण आपके अंदर कुछ न कुछ करने की इच्छा जागृत होगी।
इस वर्ष आप और वर्षों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करेंगे , ज्यादा भागदौड करेंगे और आपको आपकी इस मेहनत का फल भी मिलेगा। आप हर कार्य मे सफलता प्राप्त करेगे। जिसके कारण आपका भाग्य चमकेगा ।
अब से पहले आपका जीवन निराशा से भरा पड़ा था लेकिन इस वर्ष उतना ही आप खुशियो से झूमेंगे। आप निराश न हो।आप positive रहिए, positive सोच के साथ आगे बढिये। खुशहाल भविष्य आपका स्वागत कर रहा है।
तो प्रिय पाठकों,कैसी लगी आपको जानकारी,क्या आपको आपके प्रश्नो के उत्तर मिले, क्या ये पोस्ट आपके लिए लाभदायक है। अपनी राय अवश्य प्रकट करें। इसी के साथ विदा लेते हैं। अगली पोस्ट के साथ विश्वज्ञान मे फिर मुलाकात होगी,तब तक के लिए आप हंसते रहें, मुस्कराते रहें और औरों को भी खुशियाँ बांटते रहें।
धन्यवाद
जय श्री राम ,हर हर महादेव
नोट -
यदि आपकी कुंडली मे कोई दोष नहीं है ,तो ये राशियां पूरा फल प्रदान करेंगी।