Shivapraadh kshamapan stotram |शिवापराध क्षमापन स्तोत्रम्

हर -हर महादेव !प्रिय पाठकों 

भगवान् भोलेनाथ का आर्शीवाद आप सभी को  प्राप्त हो।

इस पोस्ट में आप पाएंगे -

आधारित स्तोत्र 

स्तोत्र के रचनाकार 

संक्षिप्त जानकारी 

नोट 

शिवापराध क्षमापन स्तोत्रम हिंदी अर्थ सहित 

शिवापराध क्षमापन स्तोत्रम केवल हिंदी में 


आधारित स्तोत्र -

आशुतोष भगवान् शिव 

स्तोत्र के रचनाकार - 

श्रीमच्छङ्कराचार्य जी 

संक्षिप्त जानकारी -

एक बार की बात है श्री मच्छङ्कराचार्य जी बहुत बड़े विद्वान् महात्मा से मिले।  जो कि बहुत बड़े ज्ञानवान,सिध्द पुरुष थे , उनके बारे मे ये भी कहा जाता है की वो कोई महात्मा नहीं थे अपितु भगवान् शिव ही थे ,जो धरती पर कल्याण  हेतु अवतरित  हुए थे और माँ जगदम्बा उनकी अर्धांगनी रूप मे उनके साथ ही धरती पर अवतरित हुई थी।श्रीमच्छङ्कराचार्य जी भी बहुत विद्वान थे।सभी प्रकार का ज्ञान,शास्त्र और विद्या अर्जित करने के बाद उनमे ये इच्छा उत्पन्न हुई की वो शास्त्रार्थ करें। उन्होने अपनी इच्छा उन महापुरुष के सामने रखी।


महत्मा बोले!-ठीक है पुछो,क्या पूछना चाहते हो?श्रीमच्छङ्कराचार्य जी ने एक प्रश्न पूछा।उन महापुरुष ने उनके प्रश्न का उत्तर दिया,लेकिन उस उत्तर से उन्हे संतुष्टी नही हुई।इससे उनके (श्रीमच्छङ्कराचार्य जी ) के  मन मे अहंकार उत्पन्न होने लगा।इस पर माँ जगदंबा जो सब देख रही थी,वे बोली की ऐसे कैसे हार जीत का फैसला हो सकता है।अभी तो केवल आपने ही प्रश्न पूछा है।उन्होंने श्रीमच्छङ्कराचार्य जी से कहा - मैं इनकी अर्धांगनी हूँ। इस नाते मेरा ये हक बनता है कि एक प्रश्न मैं भी पूछूँ।श्रीमच्छङ्कराचार्य जी बोले! हाँ-हाँ माता पूछों।माँ बोली! बताओ की तुम्हारा जन्म कैसे हुआ?


प्रिय पाठकों ! इस बात का उत्तर उस समय उनके पास नही था इसलिये उन्होने माता से कहा की ठीक है माँ -जब मुझे इस बात का उत्तर मिल जायेगा तब मैं आपके पास आऊंगा और आपको उत्तर दूँगा।उत्तर जानने के लिये उन्होने सोचा की क्या करुँ।माता ने प्रश्न तो कठिन ही पूछा है।


श्रीमच्छङ्कराचार्य जी बहुत ही ज्ञानी व अनुभवी पुरुष थे। उन्हें एक उपाय सुझा।उन्होंने सोचा जीवित रहते तो मुझे इस प्रश्न का उत्तर नहीं मिल सकेगा।इसका उत्तर पाने के लिए मुझे पुनः जन्म लेना पड़ेगा। और इसी कारण उत्तर प्राप्त करने हेतु उन्होंने अपने प्राण त्याग दिय। जब वे दोबारा गर्भ में आये तब उन्होने जो महसूस किया ,अपने पूर्व जन्म में जो अपराध किया ,उन सभी कारणों को इस स्तुति के जरिए उन्होंने माँ जगदम्बा व प्रभु शिव के समक्ष रखा। 


नोट 

इस स्तुति में उन्होंने (श्रीमच्छङ्कराचार्य जी) ने अपनी  हर गलतियों के लिए क्षमा मांगी है। ये बहुत ही सुंदर स्तुति है,इसे सुनकर भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है। मानव जीवन में हर मनुष्य से जाने -अनजाने बहुत सी गलतियां होती रहती है। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि प्रतिदिन वो इस स्तोत्र का पाठ कर ,भगवान् शिव को प्रसन्न करें। अपनी गलतियों के लिए प्रभु से क्षमा मांगे। तो चलिए स्तुति शुरू करते है। 

शिवापराध क्षमापन स्तोत्रम् हिन्दी अर्थ सहित


Shivapraadh kshamapan stotram |शिवापराध क्षमापन स्तोत्रम्


 आदौ कर्मप्रसंगात् कलयति कलुषं मातृकुक्षौ स्थितं मां

विण्मूत्रामेध्यमध्ये क्कथयति नितरां जाठरो जातवेदाः 

यद्यद्वै तत्र दुःखं व्यथयति नितरां शक्यते केन वक्तुं

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥१॥ 


पहले कर्मप्रसंग से किया हुआ पाप मुझे माता की कुक्षि ( गर्भ ,उदर )में बैठाता है अथार्त (इससे पहले कि मैं इस दुनिया का प्रकाश देखता  ,मेरे पिछले जन्मों के पाप कर्मों के फल की लालसा के कारण मुझे गर्भ में आना पड़ा।  वहाँ मैं मलमूत्र ,जठरागिनी के बीच पड़ा पीड़ा को सहता रहा। माँ के पेट में बच्चे को जो दर्द होता है उसका वर्णन कौन कर सकता है?इस तरह से जो मेरे बाहर आने से पहले की स्थिति है ,तो बताइये प्रभु क्या मैं आपको याद कर सकता हूँ। मैंने आपको याद नहीं किया ,आपका स्मरण नहीं किया -

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें ।


यह भी पढ़े -Dwadash jyotirling stotram।द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र

;

बाल्ये दुःखातिरेकान्मललुलितवपुः स्तन्यपाने पिपासा

नो शक्तश्चेन्द्रियेभ्यो भवगुणजनिता जन्तवो मां तुदन्ति ।

नानारोगादिदुःखादुदन परवशः शंकरं न स्मरामि

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥ २॥ 


(जन्म के बाद) बचपन में मेरी पीड़ा कभी समाप्त नहीं हुई; मेरा शरीर गंदगी से ढका हुआ था और मैं अपनी माँ के दूध के लिए तरस रहा था। मेरे शरीर और अंगों पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं था; कष्टप्रद मक्खियों और मच्छरों ने मेरा पीछा किया; हे शंकर, तुझे भूलकर मैं दिन-रात अनेक व्याधियों की पीड़ा से रोता रहा!

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


प्रौढोऽहं यौवनस्थो विषयविषधरैः पंचभिर्मर्मसन्धौ

दष्टो नष्टोऽविवेकः सुतधनयुवतिस्वादुसौख्ये निषण्णः ।

शैवी चिन्ताविहीनं मम हृदयमहो मानगर्वाधिरूढं

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥ ३॥ 


हे शम्भू !युवावस्था में मैं कुछ समझने लगा। ध्वनि, दृष्टि, स्वाद, स्पर्श और गंध के विषैले सांप,मुझे काटते रहे। मैं अविवेकी  गया। मैं धन, पुत्रों और युवा पत्नी के सुखों में लीन था। अपने कल्याण की चिंता छोड़ कर मेरा हृदय मानऔर गर्व से व्याप्त हो गया। 

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


वार्धक्ये चेन्द्रियाणां विगतगतिमतिश्चाधिदैवादि तापैः

पापैर्रोगैर्वियोगै-स्त्वनव सितवपुः प्रौढिहीनं च दीनम् ।

मिथ्यामोहाभिलाषैर्भ्रमति मम मनो धूर्जटेर्ध्यानशून्यं

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥४॥ 


अब बुढ़ापे में मेरी इंद्रियों ने उचित न्याय और अभिनय की शक्ति खो दी है। मेरा शरीर, बहुत कष्टों से, पापों और बीमारियों और शोकों से कमजोर और बूढ़ा है। लेकिन अब भी मेरा मन, शिव का ध्यान करने के बजाय, व्यर्थ वासनाओं और खोखले भ्रमों के पीछे भागता है।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


नो शक्यं स्मार्तकर्म प्रतिपदगहनप्रत्यवायाकुलाख्यं

श्रौते वार्ता कथं मे द्विजकुलविहिते ब्रह्ममार्गे सुसारे ।

ज्ञातो*धर्मो विचारैः श्रवणमननयोः किं निदिध्यासितव्यं

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥५॥ 


स्मृति में निर्धारित कर्तव्य-खतरनाक और गूढ़-अब मेरे से परे हैं; मैं ब्राह्मणों के लिए वैदिक निषेधाज्ञा को ब्रह्म प्राप्त करने के साधन के रूप में कैसे कह सकता हूं? मैंने अभी तक कभी भी भेदभाव के माध्यम से ठीक से समझा नहीं है, गुरु से शास्त्र सुनने और उनके निर्देश पर तर्क करने का अर्थ; फिर मैं बिना किसी रुकावट के सत्य पर चिंतन करने की बात कैसे कर सकता हूँ?

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


स्नात्वा प्रत्यूषकाले स्नपनविधिविधौ नाहृतं गांगतोयं

पूजार्थं वा कदाचिद्वहु-तरगहनात्खण्डबिल्वीदलानि ।

नानीता पद्ममाला सरसि विकसिता गन्धपुष्पैस्त्वदर्थं

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥६॥ 


एक बार भी मैंने सूर्योदय से पहले स्नान नहीं किया और न ही गंगा से आपकी पवित्र छवि को स्नान कराने के लिए जल लाया ; मैं कभी भी, घने जंगलों से, तेरी पूजा के लिए पवित्र बेलपत्र नहीं लाया हूँ; न ही मैंने सरोवरों से पूर्ण विकसित कमल इकट्ठे किए हैं, न ही कभी आपकी पूजा के लिए रोशनी और धूप की व्यवस्था की।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


दुग्धैर्मध्वाज्य युक्तैर्दधिसितसहितैः स्नापितं नैव लिंगं

नो लिप्तं चन्दनाद्यैः कनक विरचितैः पूजितं न प्रसूनैः ।

धूपैः कर्पूरदीपैर्विविधरसयुतैनैव भक्ष्योपहारैः

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥ ७॥ 


मैंने तेरी मूरत को दूध , मधु ,मक्खन और अन्य वस्तुओं से नहीं नहलाया; मैंने इसे सुगंधित चंदन लेप से भी नहीं सजाया है; मैंने तुझे सोने के फूल, धूप, कपूर की ज्वाला और सुगन्धित चढ़ावे से  दण्डवत नहीं किया है।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


ध्यात्वा चित्ते शिवाख्यं प्रचुरतरधनं नैव दत्तं द्विजेभ्यो

हव्यं ते लक्षसंख्यैर्हुतवहवदने नार्पितं बीजमन्त्रैः ।

नो तप्तं गांगतीरे व्रतजपनियमै रुद्रजाप्यैर्न वेदैः

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥८॥ 


मैंने अपने हृदय में संजोए हुए, ब्राह्मणों को समृद्ध उपहार नहीं दिए हैं, हे महादेव, तेरा पवित्र रूप का स्मरण कर  मैंने पवित्र अग्नि में बीज मन्त्रों के लाख हवन नहीं किए, मेरे गुरु द्वारा मुझे दिए गए पवित्र मंत्र को दोहराते हुए; मैंने कभी जप और वेदों के अध्ययन के साथ गंगा के किनारे तपस्या नहीं की।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


स्थित्वा स्थाने सरोजे प्रणवमयमरुत्कुण्डले सूक्ष्ममार्गे

शान्ते स्वान्ते प्रलीने प्रकटितबिभवे ज्योतिरूपेऽपराख्ये ।

लिंगज्ञे ब्रह्मवाक्ये सकलतनुगतं शंकरं न स्मरामि

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥९॥ 


मैं कमल मुद्रा में नहीं बैठा हूं,  सुषुम्ना के साथ प्राण, शब्दांश ओम को दोहराते हुए; मैंने कभी अपने मन को नियंत्रित नहीं किया है। मैंने कभी अपने मन की अशांत लहरों को नहीं दबाया  है, न ही शिवलिंग रूप में ब्रह्म वाक्य में स्थापित  शंकर का मैंने स्मरण किया।  नित्य जगमगाते साक्षी-चेतना में, जिसका स्वरूप सर्वोच्च ब्रह्म का है; उन  समाधि में लीन शंकर का मैंने ध्यान नहीं किया है, जो हर रूप में आंतरिक मार्गदर्शक के रूप में निवास करता है।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


यह भी पढ़े -KAB AUR KYON KI RAAVAN NE SHIV TAANDAV STOTR KI RACHNA|SHIV TANDAV STOTRAM |


नग्नो निःसंगशुद्धस्त्रिगुणविरहितो ध्वस्तमोहान्धकारो

नासाग्रे न्यस्तद्रुष्टिर्विदितभवगुणो नैव द्रुष्टः कदाचित् ।

उन्मन्याऽवस्थया त्वां विगतकलिमलं शंकरं न स्मरामि

क्षन्तव्यो मेऽपराधः शिव शिव शिव भोः श्रीमहादेव शंभो ॥ १०॥ 


कभी नहीं, हे शिव! क्या मैंने तुम्हें देखा है, शुद्ध, अनासक्त, नग्न, तीन गुणों से परे, भ्रम और अंधकार से मुक्त, ध्यान में लीन, और दुनिया की वास्तविक प्रकृति के बारे में हमेशा जागरूक; न ही , लालसापूर्ण हृदय से, मैंने आपके शुभ और पाप-विनाशकारी रूप का ध्यान किया है।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


चन्द्रोद्भासितशेखरे स्मरहरे गंगाधरे शंकरे

सर्पैर्भूषित कण्ठकर्णविवरे नेत्रोत्थवैश्वानरे ।

दन्तित्वक्कॄतसुन्दरांबरधरे त्रैलोक्यसारे हरे

मोक्षार्थं कुरु चितवृत्तिमखिलामन्यैस्तु किं कर्मभिः  ॥ ११॥ 


हे मन, मुक्ति पाने के लिए, पूर्ण रूप से शिव पर ध्यान लगाओ, दुनिया में अंतर्निहित एकमात्र वास्तविकता, अच्छाई का दाता; जिसका मस्तक अर्धचंद्र से प्रकाशित है और जिसके बालों में गंगा छिपी है; जिसकी अग्निमय आँखों ने सांसारिक प्रेम के देवता को भस्म कर दिया; जिसका कंठ और कान सांपों से अलंकृत हैं; जिसका उपरी वस्त्र सुन्दर हाथी की खाल है।अन्य सभी कर्मकांडों से क्या लाभ? 


किं वाऽनेन धनेन वाजिकरिभिः प्राप्तेन राज्येन किं

किं वा पुत्रकळत्र-मित्रपशुभिर्देहेन गेहेन किम्

ज्ञात्वैतत्क्षणभङ्गुरं सपदिरे त्याज्यं मनो दूरतः

स्वात्मार्थं गुरुवाक्यतो भज भज श्रीपार्वतीवल्लभम् ॥ १२॥ 


हे मन, धन या घोड़े, हाथी या राज्य क्या हैं? शरीर या घर का क्या फायदा? इन सभी को क्षणिक समझो और शीघ्रता से इनसे दूर रहो; आत्म-ज्ञान की प्राप्ति के लिए, जैसा कि आपका गुरु आपको निर्देश देता है, शिव की पूजा करें। 


आयुर्नश्यति पश्यतां प्रतिदिनं याति क्षयं यौवनं

प्रात्यायान्ति गताः पुनर्न दिवसाः कालो जगद्भक्षकः

लक्ष्मीस्तोयतरंगभंगचपला विद्युच्चलं जीवितं

तस्मान्मां शरणागतं शरणद त्वं रक्ष रक्षाधुना ॥ १३॥ 


मनुष्य दिन-ब-दिन मृत्यु के निकट आता जाता है; उसकी जवानी दूर हो जाती है; जो दिन चला गया वह कभी वापस नहीं आता। सर्वशक्तिमान समय सब कुछ खा रहा है। लक्ष्मी जल की तरंग के सामान चपल है ,जीवन बिजली के समान चंचल  है।इसलिए सभी को आश्रय देने वाले हे शिव! -!मेरी रक्षा करो, रक्षा करो। 


करचरणकृतं वाक्कायजं कर्मजं वा

श्रवणनयनजं वा मानसं वाऽपराधम् ।

विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व

जय जय करुणाब्धे श्रीमहादेव शंभो॥ १४॥ 


हाथों से ,पैरों से ,वाणी से ,शरीर से ,कर्म से ,कानों से ,नेत्रों से अथवा मन से मैंने जो भी पाप किय हो ,वे सब विहित हो अथवा अविहित ,उन सबको हे करुणासागर महादेव शम्भो !आप उन्हें क्षमा कीजिए। आपकी जय हो ,जय हो। 


इति श्रीमच्छङ्कराचार्यविरचितं शिवापराधक्षमापनस्तोत्रं संपूर्णम् ॥


***************

शिवापराध क्षमापन स्तोत्रम् केवल हिंदी में 


Shivapraadh kshamapan stotram |शिवापराध क्षमापन स्तोत्रम्

पहले कर्मप्रसंग से किया हुआ पाप मुझे माता की कुक्षि ( गर्भ ,उदर )में बैठाता है अथार्त (इससे पहले कि मैं इस दुनिया का प्रकाश देखता  ,मेरे पिछले जन्मों के पाप कर्मों के फल की लालसा के कारण मुझे गर्भ में आना पड़ा।  वहाँ मैं मलमूत्र ,जठरागिनी के बीच पड़ा पीड़ा को सहता रहा। माँ के पेट में बच्चे को जो दर्द होता है उसका वर्णन कौन कर सकता है?इस तरह से जो मेरे बाहर आने से पहले की स्थिति है ,तो बताइये प्रभु क्या मैं आपको याद कर सकता हूँ। मैंने आपको याद नहीं किया ,आपका स्मरण नहीं किया -

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें ।



यह भी पढ़े - 
ADBHUT SHIV GUPHA|अदभुत शिव गुफा|शिव गुफा में छिपा कलयुग का अंत


(जन्म के बाद) बचपन में मेरी पीड़ा कभी समाप्त नहीं हुई; मेरा शरीर गंदगी से ढका हुआ था और मैं अपनी माँ के दूध के लिए तरस रहा था। मेरे शरीर और अंगों पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं था; कष्टप्रद मक्खियों और मच्छरों ने मेरा पीछा किया; हे शंकर, तुझे भूलकर मैं दिन-रात अनेक व्याधियों की पीड़ा से रोता रहा!

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


हे शम्भू !युवावस्था में मैं कुछ समझने लगा। ध्वनि, दृष्टि, स्वाद, स्पर्श और गंध के विषैले सांप,मुझे काटते रहे। मैं अविवेकी  गया। मैं धन, पुत्रों और युवा पत्नी के सुखों में लीन था। अपने कल्याण की चिंता छोड़ कर मेरा हृदय मानऔर गर्व से व्याप्त हो गया। 

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


अब बुढ़ापे में मेरी इंद्रियों ने उचित न्याय और अभिनय की शक्ति खो दी है। मेरा शरीर, बहुत कष्टों से, पापों और बीमारियों और शोकों से कमजोर और बूढ़ा है। लेकिन अब भी मेरा मन, शिव का ध्यान करने के बजाय, व्यर्थ वासनाओं और खोखले भ्रमों के पीछे भागता है।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


स्मृति में निर्धारित कर्तव्य-खतरनाक और गूढ़-अब मेरे से परे हैं ;मैं ब्राह्मणों के लिए वैदिक निषेधाज्ञा को ब्रह्म प्राप्त करने के साधन के रूप में कैसे कह सकता हूं? मैंने अभी तक कभी भी भेदभाव के माध्यम से ठीक से समझा नहीं है,गुरु से शास्त्र सुनने और उनके निर्देश पर तर्क करने का अर्थ; फिर मैं बिना किसी रुकावट के सत्य पर चिंतन करने की बात कैसे कर सकता हूँ?

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


एक बार भी मैंने सूर्योदय से पहले स्नान नहीं किया और न ही गंगा से आपकी पवित्र छवि को स्नान कराने के लिए जल लाया। मैं कभी भी, घने जंगलों से, तेरी पूजा के लिए पवित्र बेलपत्र नहीं लाया हूँ , न ही मैंने सरोवरों से पूर्ण विकसित कमल इकट्ठे किए हैं और न ही कभी आपकी पूजा के लिए रोशनी और धूप की व्यवस्था की।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


मैंने तेरी मूरत को दूध , मधु ,मक्खन और अन्य वस्तुओं से नहीं नहलाया; मैंने इसे सुगंधित चंदन के लेप से भी नहीं सजाया है; मैंने तुझे सोने के फूल, धूप, कपूर की ज्वाला और सुगन्धित चढ़ावे से  दण्डवत नहीं किया है।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


मैंने अपने हृदय में संजोए हुए, ब्राह्मणों को समृद्ध उपहार नहीं दिए हैं, हे महादेव, तेरा पवित्र रूप का स्मरण कर  मैंने पवित्र अग्नि में बीज मन्त्रों के लाख हवन भी नहीं किए, मेरे गुरु द्वारा मुझे दिए गए पवित्र मंत्र को दोहराते हुए; मैंने कभी जप और वेदों के अध्ययन के साथ गंगा के किनारे तपस्या नहीं की।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


यह भी पढ़े - SHIVA MAHIMNA STOTRAM| शिव महिम्न: स्तोत्रम् । (सरल हिंदी )


मैं कमल मुद्रा में नहीं बैठा हूं,  सुषुम्ना के साथ प्राण, शब्दांश ओम को दोहराते हुए; मैंने कभी अपने मन को नियंत्रित नहीं किया है। मैंने कभी अपने मन की अशांत लहरों को नहीं दबाया  है, न ही शिवलिंग रूप में ब्रह्म वाक्य में स्थापित  शंकर का मैंने स्मरण किया।  नित्य जगमगाते साक्षी-चेतना में, जिसका स्वरूप सर्वोच्च ब्रह्म का है; उन  समाधि में लीन शंकर का मैंने ध्यान नहीं किया है, जो हर रूप में आंतरिक मार्गदर्शक के रूप में निवास करता है।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


कभी नहीं, हे शिव! क्या मैंने तुम्हें देखा है, शुद्ध, अनासक्त, नग्न, तीन गुणों से परे, भ्रम और अंधकार से मुक्त, ध्यान में लीन, और दुनिया की वास्तविक प्रकृति के बारे में हमेशा जागरूक; न ही , लालसापूर्ण हृदय से, मैंने आपके शुभ और पाप-विनाशकारी रूप का ध्यान किया है।

इसलिए हे शिव! हे महादेव! हे शम्भु! मुझे क्षमा कर दो  मैं प्रार्थना करता हूं, मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें।


**********


हे मन, मुक्ति पाने के लिए, पूर्ण रूप से शिव पर ध्यान लगाओ, दुनिया में अंतर्निहित एकमात्र वास्तविकता, अच्छाई का दाता; जिसका मस्तक अर्धचंद्र से प्रकाशित है और जिसके बालों में गंगा छिपी है; जिसकी अग्निमय आँखों ने सांसारिक प्रेम के देवता को भस्म कर दिया; जिसका कंठ और कान सांपों से अलंकृत हैं; जिसका उपरी वस्त्र सुन्दर हाथी की खाल है।अन्य सभी कर्मकांडों से क्या लाभ? 


**********


हे मन, धन या घोड़े, हाथी या राज्य क्या हैं? शरीर या घर का क्या फायदा? इन सभी को क्षणिक समझो और शीघ्रता से इनसे दूर रहो; आत्म-ज्ञान की प्राप्ति के लिए, जैसा कि आपका गुरु आपको निर्देश देता है, शिव की पूजा करें। 


**********


मनुष्य दिन-ब-दिन मृत्यु के निकट आता जाता है; उसकी जवानी दूर हो जाती है; जो दिन चला गया वह कभी वापस नहीं आता। सर्वशक्तिमान समय सब कुछ खा रहा है। लक्ष्मी जल की तरंग के सामान चपल है ,जीवन बिजली के समान चंचल  है।इसलिए सभी को आश्रय देने वाले हे शिव! -!मेरी रक्षा करो, रक्षा करो। 


**********


हाथों से ,पैरों से ,वाणी से ,शरीर से ,कर्म से ,कानों से ,नेत्रों से अथवा मन से मैंने जो भी पाप किय हो ,वे सब विहित हो अथवा अविहित ,उन सबको हे करुणासागर महादेव शम्भो !आप उन्हें क्षमा कीजिए। आपकी जय हो ,जय हो। 



  इस प्रकार श्रीमच्छङ्कराचार्यविरचित शिवापराधक्षमापनस्तोत्र संपूर्ण हुआ  ॥






Previous Post Next Post